IIT और IIM प्लेसमेंट पर नहीं दिखा कोरोना का ख़ास असर, 248 छात्रों को मिला 16 लाख से ज्यादा का पैकेज

By: Ankur Sun, 26 Sept 2021 07:54:42

IIT और IIM प्लेसमेंट पर नहीं दिखा कोरोना का ख़ास असर, 248 छात्रों को मिला 16 लाख से ज्यादा का पैकेज

कोरोना ने कई लोगों को बेरोजगार बनाया हैं और इसका असर कई कंपनियों की नई नौकरियों पर भी पड़ा हैं। इंस्टिट्यूट के प्लेसमेंट कम हुआ हैं। लेकिन IIT और IIM प्लेसमेंट पर कोरोना का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया हैं। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर का अधिकतम पैकेज एक करोड़ से अधिक रहा। हालांकि प्लेसमेंट रिपोर्ट में इसका खुलासा नहीं है। आईआईटी बॉम्बे के 248 छात्रों को 16 लाख रुपए से अधिक का पैकेज ऑफर हुआ, जो प्री-कोविड से बेहतर है। लॉकडाउन के चलते कंसल्टेंसी बढ़ने से टॉप आईआईएम का प्लेसमेंट भी अच्छा रहा और एवरेज पैकेज बढ़ा है।

वहीं, 2020 में 248 छात्रों को यह पैकेज मिला था। आईआईटी दिल्ली ने अपने अधिकतम पैकेज का खुलासा नहीं किया, लेकिन एनालिटिकल सेक्टर में प्लेसमेंट में कमी आई है। आईआईटी मद्रास की प्लेसमेंट रिपोर्ट बताती है कि 2020 में बीटेक स्टूडेंट्स का अधिकतम पैकेज 1.33 करोड़ रुपए था। इस बार मैक्सिमम पैकेज 64.3 लाख रुपए ही है, लेकिन न्यूनतम और एवरेज पैकेज प्री-कोविड के मुकाबले बढ़ा है। ऐसे ही आईआईएम अहमदाबाद के अधिकतम पैकेज में कमी आई है पर प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट की संख्या नहीं घटी। कलकत्ता, बेंगलुरू सहित ज्यादातर आईआईएम का एवरेज पैकेज पिछले साल से बेहतर रहा है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : REET में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में पकड़ी गई दो युवतियां, 10 लाख रुपए में हुआ सौदा

# राजस्थान के इन प्रदेशों में REET की वजह से बंद रहेगा इंटरनेट, नकल रोकने के लिए प्रशासन उठा रहा एहतियाती कदम

# उत्तरप्रदेश : मछली पकड़ने के लिए लगाई जाली में फंसी ट्रैक्टर चालक की लाश, मचा हडकंप

# हरिद्वार : दहेज की मांग नहीं हुई पूरी तो दिया तीन तलाक, देवर ने दुष्कर्म किया और ससुर ने छेड़खानी

# गोरखपुर : नाले में अज्ञात युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस के बीच घंटों तक चला सीमा विवाद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com